Home » कक्षा 12वीं » (कक्षा 12वीं – भौतिकी) पाठ – 2 विद्युत धारिता तथा विभव, महत्वपूर्ण प्रश्न

(कक्षा 12वीं – भौतिकी) पाठ – 2 विद्युत धारिता तथा विभव, महत्वपूर्ण प्रश्न

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

MP board Class 12th Physics Lesson 2 Vidhyut Dharita Tatha Vibhav: (कक्षा 12वीं – भौतिकी) पाठ – 2 विद्युत धारिता तथा विभव, महत्वपूर्ण प्रश्न

महत्वपूर्ण बिंदु

  • विद्युत विभव – एकांक धनावेश को विद्युत क्षेत्र के बाहर से विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु तक लाने में जो कार्य करना पड़ता है, उसे उस बिंदु का विभव कहते है ।
  • विभव एक अदिश राशि है । इसका SI मात्रक वोल्ट है
\(V = \frac{w}{q_0} \)
  • विभवान्तर – विद्युत क्षेत्र के अन्दर एकांक धनावेश को एक बिंदु से दुसरे बिंदु तक ले जाने में किये गये कार्य का मान उन दौनों बिन्दुओं का. विभवान्तर कहलाता है |
  • विभवान्तर एक अदिश राशि है । इसका SI मात्रक वोल्ट है |
\(V_1 – V_2 = \frac{w}{q_0}\)
  • बिंदु आवेश के कारण किसी बिंदु पर विभव –
\(V = \frac{1}{4\pi\epsilon_0} \cdot \frac{q}{r}\)

महत्वपूर्ण जानकारी

  • अक्षीय स्थिति में विद्युत दविधुव के कारण विभव
\(V = \frac{1}{4\pi\epsilon_0} \cdot \frac{q}{r^2}\)
  • निरक्षीय स्थिति में विभव V = 0
  • विद्युत धारिता – किसी चालक की विद्युत धारिता आंकिक रूप से आवेश की उस मात्र के बराबर होती है जो चालक के विभाव में एक वोल्ट की वृद्धि कर दें। C = Q/ V
  • धारिता का SI मात्रक फैराड है किन्तु फैराड बहुत बढा मात्रक होने के कारण किसी चालक की धारिता को मिली फैराड या माइक्रो फैराड में प्रदर्शित करते है |
  • किसी गोलीय चालक की धारिता
\(C = 4\pi\epsilon_0R\)
  • संधारित्र – संधारित्र एक ऐसी युक्ति है जिसकी सहायता चालक के आकार या आयतन में बिना वृद्धि किये बिना उसकी धारिता को बढाया जाता है | संधारित्र तीन प्रकार के होते है –
    • प्लेट संधारित्र
    • गोलीय संधारित्र
    • बेलनाकार संधारित्र |
  • समान्तर प्लेट संधारित्र की धारिता का सूत्र
\(C = \frac{A \epsilon_0}{d}\)
  • दिए गये धारिता के संधारित्रों से अधिक या कम धारिता के संधारित्र बनाने के लिए संधारित्रों को निम्न दो प्रकार से संयोजित किया जाता है – 1. श्रेणीक्रम संयोजन. 2. समान्तर क्रम संयोजन
  • वान डे ग्राफ जनित्र – यह इस प्रकार की मशीन है जिसकी सहायता से दस लाख वोल्ट तक का उच्च विभ्ववान्तर उत्पन्न किया जा सकता है। इसका उपयोग करके प्रोटोन , इलेक्ट्रान आदि कणों को त्वरित करके उनकी उर्जा मैं वृद्धि की जाती है |

एक शब्द में उत्तर लिखे

ऑब्जेक्टिव उत्तर

महत्वपूर्ण प्रश्न

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेFacebook | YouTube
MP Board HomeClick Here

Disclaimer: वेबसाइट पर किसी भी प्रश्न के उत्तर की सत्यता की जाँच कृपया अपनी कक्षा के विषय अध्यापक से जरूर करा ले, इसके बाद ही उत्तर को याद करे।

Leave a Comment