Class 9th English Blue Print: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 9 वीं विषय अंग्रेजी का ब्लू प्रिंट जारी कर दिया है। छात्र ब्लू प्रिंट के अनुसार प्रश्न पत्र की तैयारी करे। इससे छात्र महत्वपूर्ण प्रश्नो को अच्छे से याद कर सकेंगे, साथ ही कौन से पाठ से कितने प्रश्न आएंगे ये भी पता Blue Print के द्वारा कर सकेंगे।
MP Board Class 9th English Blue Print
कक्षा 9 वीं के इंग्लिश विषय के ब्लू प्रिंट के अनुसार पेपर को चार Section A, B, C, D में बाटा गया है।
Section A: इस सेक्शन में 10 नंबर का पूछा जायेगा, जिसमे 5-5 नंबर के दो अनसीन पैसेज पूछे जायेंगे
Section B: इसके तहत कुल 16 अंक निर्धारित है, जिसमे नोट मेकिंग के 4 नंबर, लेटर राइटिंग एप्लीकेशन के 4 अंक, निबंध के 5 अंक तथा चित्र के आधार पर पेरेग्राफ 3 अंक का रहेगा।
Class 9th Section C: इस सेक्शन में 10 अंको की ग्रामर पूछी जाएगी। जिसमे 5 अंक के ऑब्जेक्टिव और 5 अंक के डु एस डायरेक्टेड पूछे जायेगे।
Section D: इस सेक्शन में कुल 39 नंबर का पूछा जायेगा, जिसमे टेक्स्ट बुक के 4 नंबर ऑब्जेक्टिव तथा 6 नंबर के पोयम से रेलेटेड आंसर पूछे जायेगा।
12 नंबर के शार्ट आंसर तथा प्रश्न उत्तर पूछे जायेगा।
एमपी बोर्ड कक्षा 9 वीं महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव