Home » mp sarkari naukri » MP Patwari Objective Question – एमपी पटवारी

MP Patwari Objective Question – एमपी पटवारी

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

MP Patwari Importent 100 Objective Question: मध्यप्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न निचे दिए गए है :-

Table of Contents

General Knowledge

विधानसभा में जीएसटी कानून पारित करने वाला भारत का पहुला राज्य था?

असम

भारत में कौन सी संस्था एक लोकप्रिय विज्ञान मासिक, साइंस रिपोर्टर का प्रकाशन करती है?

NISCAIR | एनआईएससीएआईआर (निसकेयर)

काष्ठ विज्ञान और प्रौद्योगिकी संसथान कहा स्थित है?

बेंगलूर

कौन सी नदी भोपाल के सबसे निकट बहुती है?

बेतवा

‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ प्रत्येक वर्ष _– को मनाया जाता है।

29 अगस्त

एक राज्य का राज्यपाल , एक __ होता है।

संवैधानिक प्रमुख

वर्तमान में, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परोक्षक (सीएजी) कौन है?

श्री गिरीश चन्‍द्र मुर्मू

भारत के पहले ओंडीआई क़िकेट का कप्तान कौन था?

अजीत वाडेकर

‘स्माइलिंग बुद्धा’ के नाम से किसे जाना जाता है?

भारत के पहुले सफल परमाणु बम परीक्षण के लिए कोड नाम

अशोक चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?

24

हमारे देश में आयोजित उस कार्यक्रम का नाम क्या है, जिसका लक्ष्य प्राथमिक विद्यालयों में न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना है?

ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड

विक्टोरिया मेमोरियल आप किस शहूर में पायेंगे?

कोलकाता

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश के किस जिले में साक्षरता की दूर सबसे ज़्यादा है?

जबलपुर

विंध॒य श्रेणी में सबसे ऊँची चोटी __ है

गुड़विन् चोटी (सद्भावना शिखर)

कौन सी नदी रोवा में पुरवा झरने का निर्माण करती है?

तमस

सड़क मार्ग, राजमार्ग और बंद्रगाहों लिए के भारत का कौन सा मंत्री है?

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री – नितिन गडकरी

सोनागेरी _ का तीर्थ स्थान है।

जैन

सिंध और बेतवा नदियों के बिच स्थित है?

अशोकनगर

उदयगिरि और खांडागिरी गुफाएं कहां स्थित हैं?

उड़ीसा

मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री__ थे

रविशंकर शुक्ल

General Maths and Aptitude

यदि 1 अप्रैल, 1998 को बुधवार था, तो 25 दिसम्बर 1998 को कौन सा दिन पड़ता है?

शुक्रवार

समीकरणों 2x + 3y =8 और 5x + 4y =13 में x और y के हल है –

x =1 y =2

एक बहुभुज जिसकी 8 भुजाएँ हैं, _ कहलाता है।

अष्टभुज

सबसे छोटी संख्या ज़ात करें जिससे 1575 को गुणा किया जाना चाहिए ताकि गुणनफल एक पूर्ण वर्ग हो।

7

यदि 8075 को 2 अंकीय संख्याओं के गुणनफल के रूप में लिखा जाता है, तो इन संख्याओं का योगफल् हैः

180

अब्दुल एक 100 पूष्ठों वाली पुस्तक के 25 पृष्ठ पढ़ता है। अकबर ने उसी पुस्तक का 2/5 पढ़ा। निम्न कश्नों में से कौन सा एक सत्य नहीं है?

अब्दुल ने अकबर से आधा पढ़ा

2 का क्‍या घात 210 का आधा है?

29

एक आयत का विकर्ण 65 सेमी है और एक भुजा 63 सेमी लंबी है. तो दूसरी भुजा की लंबाई क्या है?

16

औसत निकालिए। 17, 21, 27, 18, 17?

20

दिये गये समीकरण का मूल्यांकन करें: √(625/125) = x/5

5

धनात्मक पूर्णाक x, y और z, X*Y=14, Y*Z=10 और Z*X=35को संतुष्ट करते है। X+Y+Z का मान क्या है?

14

एक पति और पत्नी की औसत आयु 7 वर्ष पहुले 27 वर्ष थीं जब उनका विवाह हुआ था| अब पति, पत्नीं और उनके पुत्र की आयु 24 वर्ष है। अभी पुत्र की आयु क्‍या है?

4

लुप्त संख्या X निकालिए :- (2,x) (3,12) (6,24)

8

एक 300 मीटर लम्बी रेलगाड़ी 0.4 मिनट में एक खम्भे को पार करती है। 450 मीटर लम्बे पुल को पार करने के लिए यह मिनट में, कितना समय लेगी?

1 मिनिट

5, 10, 15, 20 … श्रेणी में 15वां पद ज्ञात करें।

75

कुणाल और गणेश की वर्तमान आयु के बीच का अनुपात क़मशः 3 : 5 है| यदि अब से चार वर्षों के बाद, कुनाल् गणेश से 12 वर्ष छोटा होगा, तो कुनाल की वर्तमान आयु क॒या है?

18 वर्ष

एक संख्या को जब 361 से विभाजित किया जाता है तो शैषफल 47 प्राप्त होता है| यदि उसी संख्या को 19 से विभाजित किया जाए, तो प्राप्त शैषफल _…….होंगा।

9

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेFacebook | YouTube
MP Board HomeClick Here

Disclaimer: वेबसाइट पर किसी भी प्रश्न के उत्तर की सत्यता की जाँच कृपया अपनी कक्षा के विषय अध्यापक से जरूर करा ले, इसके बाद ही उत्तर को याद करे।

Leave a Comment