Home » कक्षा 12वीं » पुष्पी पौधों में लैंगिक प्रजनन, जीव विज्ञान अध्याय -2

पुष्पी पौधों में लैंगिक प्रजनन, जीव विज्ञान अध्याय -2

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

पुष्पी पौधों को आवृत्त बीजी (Angiosperms) पौधे कहते हैं जिनकी लगभग 300000 प्रजातियां धरती पर पाई जाती है।

सबसे छोटा आवर्त बीजी पाँधा वोल्फिया (Wolffia) तथा सबसे ऊंचा आवृत्तबीजी पाँधा सिकुवा (Sequa) है।

पौधों में तीन प्रकार से जनन होता है वर्धी प्रजनन, अलैंगिक प्रजनन तथा लैंगिक प्रजनन।

पुष्प एक प्रकार से प्ररोह से विकसित भाग है जो कि Floral Leaves में वर्णको (Pigments) की उपस्थिति के कारण रंगीन हो जाते हैं।

पुष्प के चार प्रमुख भाग है, बाहदल (Calyx), दल (Corolla),पुंकेसर (Androecium) स्त्रीकेसर (Gynoecium)

पुंकेसर में परागकणों का विकास लघुबीजाणु जनन (Microsporogenesis) द्वारा होता है।

स्त्रीकीसर मे गुरु बीजाणु (Megaspore/egg cell) का निर्माण गुरुबीजाणु जनन या दीर्घ बीजाणु जनन (Megasporogenesis) द्वारा होता है।

पुष्प का मादा भाग अंडप (Carpel) कहलाता है और अंडप द्वारा बीजांड (Ovule) का निर्माण होता है।

लघुबीजाणु (परागकण) दीर्घबीजाणु (Egg cell) को निषेचित कर बीज का निर्माण करते हैं।

समस्त आवृत्तबीजी में पॉलीगोनम (Polygonum) प्रकार का श्रुणपोष पाया जाता है जो 8 केंद्रकीय तथा 7 कोशकीय संरचना है।

आवृत्तबीजी मैं दूविनिषेचन (Double fertilization) तथा त्रिसंलयन (Triple fussion) पाया जाता है

बहुविकल्पीय प्रश्न

कच्चे नारियल का नारियल पानी है – मुक्त केंद्कीय भ्रूणपोष

बीज का परिवर्धन(विकास) होता है- बीजांड से

परागकोष के अंदर की भित्ति (पर्त) हैं – टेपिटम

पौधे में निषेचन की खोज किस वैज्ञानिक ने की – स्ट्रासबर्गर ने

दविनिषेचन (Double fertilization) की खोज किस वैज्ञानिक ने की – नवाश्चियन्‌ ने

पॉलीगोनम (Polygonum) का भ्रूणपोष है- 8 केंद्रकीय,7 कोशकीय

अनिषेकजनन सामान्यतः पाया जाता है – अंगूर

केसर पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है – स्त्री केसर

अंजीर के पॉँधे में किस प्रकार का पुष्पक्रम पाया जाता है – उदुम्बरक पुष्पक्रम (Hypanthodium inflorescence)

वेलिसनेरिया मैं किस प्रकार का परागण होता है – जल परागण

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेFacebook | YouTube
MP Board HomeClick Here

Disclaimer: वेबसाइट पर किसी भी प्रश्न के उत्तर की सत्यता की जाँच कृपया अपनी कक्षा के विषय अध्यापक से जरूर करा ले, इसके बाद ही उत्तर को याद करे।

Leave a Comment