Home » कंप्यूटर » कंप्यूटर का सामान्य परिचय एवं उपयोगिता, परिभाषा, ब्लॉक डायग्राम – Computer Introduction

कंप्यूटर का सामान्य परिचय एवं उपयोगिता, परिभाषा, ब्लॉक डायग्राम – Computer Introduction

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

नमस्कार साथियो आज हम सदी के सबसे बड़े अविष्कार कंप्यूटर के बारे में बात करेंगे। हम इस लेख में कंप्यूटर का परिचय (Computer Introduction), उत्पति, इसका उपयोग, कम्प्यूटर की परिभाषा, ब्लॉक डायग्राम एवं इसके कार्य के बारे में पूरी जानकारी देंगे। कंप्यूटर के बारे में  जानकारी पाने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है।

Introduction to Computer in Hindi

कंप्यूटर शब्द की उत्पति Compute से हुई है, ‘compute’ शब्द लैटिन शब्द computare से आया है। जिसका अर्थ गणितीय गणना करना है। इस प्रकार कंप्यूटर गणना करने वाले यंत्र में जाना जाता था। लेकिन वास्तव में वर्तमान में कम्प्यूटर एक सुचना संसाधन यंत्र (Information Processing Machine) है, जो की विभिन्न प्रकार के कार्य एक साथ कर सकता है। इस तरह से Computer एक Electronic Machine है। कम्प्यूटर को इस तरह से बनाया जाता है जिससे वह दिए गए निर्देशों को प्रोग्राम के अनुसार सुचना का संग्रहण एवं संसाधन करता है।

Genaration of computer  Year  कंप्यूटर के नाम
कंप्यूटर की पहली पीढ़ी (1946-1958) ENIAC,EDVAC, UNIVAC, IBM-650, IBM-701
कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी (1959-1964) IBM-1620, IBM-7094, CDC-3600, CDC-1604, UNIVAC-1108
कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी (1965-1974) IBM-360 Series, Honeywell-6000 series, PDP (Personal Data Processor), PDP-8, IBM-370, IBM-168, TDC-316
कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी (1975-1980) DEC-10, Star-1000, PDP 11, CRAY-1 (super computer ), CRAY-x-MP (super computer )
कंप्यूटर की पांचवीं पीढ़ी (1980 से आज तक) Desktop, Laptop, Notebook, Ultrabook, Chromebook

कम्प्यूटर का मूल सिद्धांत 

दुनिया का कोई भी सिस्टम इनपुट (Input) ⇒ प्रोसेस (Process) ⇒ आउटपुट (Output) के मूल सिद्धांत पर कार्य करता है। अर्थात सिस्टम इनपुट को ग्रहण करेगा, फिर उस पर कुछ प्रोसेस कार्य करेगा और आखरी में हमको आउटपुट या उत्तर प्रदान करेगा। यह सिद्धांत प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर लागु होगा, चाहे वही कितना भी छोटा या बड़ा हो।

कम्प्यूटर भी इसी मूलभूत सिद्धांत इनपुट → प्रोसेस → आउटपुट पर कार्य करता है। Computer भी एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है। जो Data को ग्रहण करके उसे Store करता है तथा डेटा को Process करके हमें आउटपुट द्वारा कंप्यूटर स्क्रीन पर सुचना प्रदान करता है।

कंप्यूटर की बनावट एवं कार्य 

कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का बना होता है। सॉफ्टवेयर उसे कहते है जिसे छुआ नहीं जा सकता है, Software कम्प्यूटर प्रोग्राम से मिलकर बना होता है। Computer Hardware, कंप्यूटर पार्ट्स होते है, जिसे देखा और स्पर्श किया जा सकता है।

सामान्य प्रयोजनों के आधार पर कम्प्यूटर सिस्टम के प्रमुख घटक निम्न है –

  • इनपुट यूनिट (Input Unit)
  • मुख्य मेमोरी या स्टोरेज यूनिट (Main Memory)
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट  (CPU – Central Processing unit)
  • आउटपुट यूनिट (Output Unit)

कम्प्यूटर Input → Process → Output पर कार्य करता है। CPU में अंकगणित तर्क इकाई (ALU – Arithmetic logic unit) और नियंत्रण इकाई (CU – Control Unit) शामिल होते है। सभी यूनिट को Functional Unit के रूप में भी जाना जाता है।

कम्प्यूटर की उत्पति एवं इतिहास

Computer की शुरुआत अबेकस के रूप में दो हजार वर्ष पूर्व हुआ था। अबेकस लकड़ी का बना एक रेक होता है।

⇒ पहले डिजिटल कंप्यूटर का आविष्कार सवर्प्रथम ब्लेज पास्कल द्वारा 1642 ई. में किया गया।
⇒  कम्प्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज को माना जाता है। 

कंप्यूटर विकास के चरण

  • प्रथम पीढ़ी (1940-1956) – वैक्यूम ट्यूब्स
  • दूसरी पीढ़ी (1956-1963) : ट्रांजिस्टर
  • तीसरी पीढ़ी (1964-1971) : एकीकृत परिपथ
  • चौथी पीढ़ी (1971 से अब तक) : माइक्रो प्रॉसेसर
  • पाँचवी पीढ़ी (वर्तमान और आगे) : कृत्रिम बुद्धि

कम्प्यूटर का ब्लॉक डायग्राम

Computer Block Diagram and Function of Computer – कम्प्यूटर के घटक

Computer Block Diagram

Computer Introduction FAQ

Q. कम्प्यूटर का मूल सिद्धांत क्या है?

कम्प्यूटर, इनपुट → प्रोसेस → आउटपुट के मूल सिद्धांत पर कार्य करता है।

Q. कम्प्यूटर कैसी मशीन है?

Computer एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है।

Q. ALU का फुल फॉर्म क्या है?

Arithmetic logic unit

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेFacebook | YouTube
MP Board HomeClick Here

Disclaimer: वेबसाइट पर किसी भी प्रश्न के उत्तर की सत्यता की जाँच कृपया अपनी कक्षा के विषय अध्यापक से जरूर करा ले, इसके बाद ही उत्तर को याद करे।

Leave a Comment