Home » कंप्यूटर » CPU Kya Hai? परिभाषा, प्रकार, मुख्य भाग और CPU के कार्य के बारे में बताइये

CPU Kya Hai? परिभाषा, प्रकार, मुख्य भाग और CPU के कार्य के बारे में बताइये

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

CPU Kya Hai और cpu ka full form in hindi तथा cpu kya kaam karta hai आज हम बात करने जा रहे है  CPU के बारे में जो,  Computer के लिए बहुत जरूरी भाग होता है आप सब को ये तो पता ही होगा। हमें क्या लगता है कि कंप्यूटर एक ही डिवाइस का नाम है पर आप को ये बात का पूरा ध्यान रखना है कि कप्यूटर सभी उपकरणों के संयोजना से मिलकर बना होता है, जैसे- मोनिटर ,माउस,कीबोर्ड, सीपीयू ये सभी मिल कर कंप्यूटर बनाते है।

इन सब मे जो सबसे ज्यादा जरूरी है जो डाटा को प्रोसेस करता है वो CPU होता है। CPU का पूरा नाम CENTRAL PROCESSING UNIT (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) है। हिंदी में इसे केंद्रीय प्रक्रमन एकक (सीपीयू) कहते है। तो चलिए अब CPU के बारे में आपके बहुत से सवाल होंगे तो अब उसके बारे में जानते है। सीपीयू किसे कहते हैं? CPU के कार्य, भाग एवं प्रकार, इनसब के जवाब आज आपको दिए जाएंगे तो चलिए जानते है।

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है in Hindi

CPU Kya Hai? Central Processing Unit यानी सीपीयू को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है। क्योंकि ये सभी उपकरण से प्राप्त जो डाटा होता है उसका प्रोसेस या सम्भलने का कार्य करता है। जो भी डिवाइस से प्राप्त डाटा होता है उसको जांच करने के बाद वे वापस परिणाम देता है। जो भी आप कंप्यूटर में कार्य करते है वे आप सीपीयू के द्वारा ही करते है जो प्रोग्राम कंप्यूटर में होते है वे सब सम्भलना सीपीयू का काम ही होता है।

CPU कंप्यूटर से मिलने वाले कार्य को पूरा करता है। हम CPU को कार्य कंप्यूटर कीबोर्ड के द्वारा दे सकते है जिसके बाद वो हमसे कार्य लेने के बाद CPU उस कार्य को प्रोसेस ओर कंट्रोल करता है। जिसके बाद जब CPU उस कार्य की जांच कर के उसका परिणाम हमारे सामने रखता है। CPU आने वाले इनपुट कार्य उसके आधार पर कार्य करता है जो आउट पूट द्वारा दिया जाता है । इसी लिए CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है । क्योंकि जो हमारा दिमाग हमारे शरीर मे करता है वही काम CPU कंप्यूटर में करता है । CPU के आधार पर ही कंप्यूटर का यूज़ होता है नही तो इसका यूज हम नही कर सकते है।

सीपीयू का ब्लॉक डायग्राम

CPU Kya Hai

सीपीयू की परिभाषा 

CPU यानि सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, जिसे सेंट्रल प्रोसेसर, मेन प्रोसेसर या सिर्फ प्रोसेसर भी कहा जाता है। CPU एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट है जो कंप्यूटर प्रोग्राम से जुड़े निर्देशों को प्रोसेस करता है। इसमें एक अंकगणित और तर्क इकाई (ALU), एक नियंत्रण इकाई (CU) और विभिन्न रजिस्टर होते हैं। जो इनपुट/आउटपुट का संचालन करते है।

CPU के महत्वपूर्ण प्रकार कोन से है?

सीपीयू कंप्यूटर का दिमाग है ये तो आप सब को पता है पर Cpu कितने प्रकार के होते है ये आज हम आप को बताएंगे तो चलिए जानते है । CPU को उनकी केटेगरी के हिसाब से अलग अलग भागो में बाटा गया है और केटेगरी का निर्धारण उनकी गति के आधार पर किया है। CPU को मुख्यतः 6 प्रकार होते है जो उनकी गति के आधार पर अलग अलग किया गया है तो हम एक एक कर के उन सभी के बारे में जानेंगे ओर लास्ट वाला CPU कितना पॉवरफुल है आपको भी हैरान कर देगा तो चलिए जानते है।

1.सिंगल कोर CPU –

सिंगल कोर cpu को आप सबसे पहला CPU भी कह सकते है क्योंकि ये पहले के कंप्यूटर में यूज़ होता था अगर अभी भी किसी के पास पुराने कंप्यूटर होंगे तो उसमे सिंगल कोर Cpu ही होगा। अगर आप सिंगल कोर CPU वाले कंप्यूटर में एक से ज्यादा एप्पलीकेशन को यूज करते है तो आपकी स्पीड बहुत कम हो जाती है। कंप्यूटर स्पीड उसके क्लॉक स्पीड पर निर्भर करती है अगर हम सिंगल कोर Cpu वाले कंप्यूटर में एक से ज्यादा कार्य करते है तो वह बहुत धीमा होता है और एक जगह अटक जाता है।

2.डूअल (Dual) कोर CPU –

इसके बाद आता है ड्यूल कोर सीपीयू इसमें आप इसमें ओर सिंगल कोर cpu में ज्यादा फर्क नही होता है आप एक समान इसको समझ सकते है पर इसमें होता क्या है कि इसमें 2 Core मौजूद होते है। जिस कारण जो Clock Speed होती है वह डबल हो जाती है। जिस कारण जो कंप्यूटर सिस्टम काम कर रहा है उसको एक साथ करने के लिए आपको उसमे कोडिंग करनी की जरूरत पड़ती है जिस से वह दुगनी स्पीड में कार्य करते है।

3.Quad कोर CPU- 

यह बहुत ही एडवांस्ड होता है इसमें आप एक साथ बहुत से कार्य कर सकते है। ये उन कार्य को एक एक कर के 4 भागो में बाट देता है। जिस कारण वह सभी कार्य जल्दी से जल्दी कर सकते। इस CPU में एक से ज्यादा कार्य कर सकते है।

4.हेक्सा Core CPU –

सिंपल भाषा मे आपको बताओ तो इस कोर में 6 कोर होते है जिस कारण इसमें आप बहुत तेज गति से कोई भी कार्य कर सकते है और इसमें आप को ज्यादा काम भी हो जाएगा और आप मल्टीटास्किंग कार्य भी बिना देरी से कर सकते है।

5.Octa कोर CPU- 

Octa कोर में 8 कोर शामिल होते है। जो कि कंप्यूटर द्वारा दिये गए इंट्रक्शम को किसी भी तरह की प्रॉब्लम के बिना ही सही कर देता है। और अपनी कार्य करने की समता को बहुत अधिक बड़ा देता है जिस कारण इसमें कोई भी दिक्कत नही आती और कार्य सफलता से चलता रहता है।

6.डेका कोर – 

यह अब तक का सबसे फ़ास्ट कंप्यूटर है जिसमे आप कुछ भी कर सकते है। इसमें लगभग 10 कोर होते है जिस से ये मास्टर ऑफ CPU भी कह सकते है। ये इस तरह के CPU में आप बहुत ही बड़े बड़े कार्य जैसे कि GRAPHICS का कार्य हाई लेवल एडिटिंग बिग प्रोजेक्ट ये सब करते है। जो कि ये बताता है कि ये किस लेवल का कंप्यूटर है।

CPU के मुख्य भाग

पर अब हम इनके भागो के बारे में जानेंगे कि आखिर Cpu के मुख्य कौनसे भाग है । तो चलिए जानते हैं तो अपने बात करे तो CPU के 3 भाग होते है । तो आज हम CPU के मुख्य 3 भागो को विस्तार से जानेंगे ।

1.Memory – 

मेमोरी को आप इस से समझ सकते है जैसे की हमारी मोबाइल की मेमोरी में सभी डाटा इकट्ठा या स्टोर होता है जिसको हम बाद में यूज़ कर सकते है उसी तरह Computer में स्थित मेमोरी भी जो हमारे द्वारा जो data दिया जाता है उसको स्टोर करती है जिसके बाद ही CPU डाटा प्रॉसेसिंग का कार्य करता है जिसके बाद वह डेटा वो मेमोरी में ही स्टोर कर के रखता है। इसलिए यह Cpu का सबसे महत्वपूर्ण भाग माना जाता है। जिसके बाद आता Control Unit तो अब इसके बारे में जानते है।

2.कंट्रोल Unit – 

Control Unit को हम उसके नाम से ही समझ सकते है क्योंकि कंप्यूटर में जो भी इंटरेक्शन या डाटा आता है उसको कंट्रोल या संभालने का कार्य कंट्रोल यूनिट ही करती है। सभी डाटा को प्राप्त करने के बाद ये उसको जाँच करने के बाद मेमोरी में भेजता है। यही इसका कार्य होता है।

3.Arithmetic लॉजिक यूनिट –

ALU एक कैलक्यूलेटर की तरह ही होता है हम इसको कैलक्यूलेटर नाम दे सकते है क्योंकि जो भी जोड़ना घटाना भाग गुणा ये सभी अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट का कार्य ही होता है अगर आपको इतना बड़ा नाम पढ़ें ने में दिक्कत आते हो तो आप इसको ALU भी बोल सकते है पर इसका फुल नाम तो Arithmetic Logic Unit ही है। अगर आप इस पर कुछ कार्य करते है तो वह वापस आपको लॉजिक यूनिट के द्वारा आपको दर्शाया जाएगा।

कंप्यूटर CPU के कार्य

आपने देख लिया कि कंप्यूटर CPU के भाग कितने होते है। अब हम जानने जा रहे है कि आखिर कंप्यूटर सीपीयू के कार्य क्या-क्या होते है। सीपीयू के कार्य के बारे में अब हम बात करने जा रहे है कि आखिर इतनी सारी जानकारी के बाद CPU यानी सेंट्रल प्रॉसेसिंग यूनिट के कार्य क्या है तो इसके बारे में जानेंगे तो आप को जैसे कुछ कंप्यूटर के कार्य के बारे में पता होगा तो ये वही कार्य करते है। बस कुछ ऐसे कार्य है जो आपको नही पता होंगे तो उसके बारे में जानेंगे। Wiki Link CPU

  • CPU कम्प्यूटर की गति को बढ़ाता है।
  • सीपीयू निर्देशों का पालन कर, सुचना आउटपुट के रूप में देता है।
  • कंप्यूटर में सबसे पहला कार्य तो यही है को यही सभी डाटा को स्टोर करने का कार्य करता है ।
  • CPU पूरे आउटपुट ओर इनपुट से मिलने वाले डाटा को प्रोसेस करने का कार्य करता है।
  • कंप्यूटर अंकगणित के सभी तरह के सवाल कुछ सेकेंड में हल कर देता है।
  • CPU मदरबोर्ड द्वारा मिलने वाले आदेश को कंट्रोल करने का कार्य करता है जिसके बाद वह उसको स्टोर कर के रखता है।
  • सीपीयू के द्वारा बड़े बड़े कार्य जैसे वीडियो एडिट करना, ग्राफ़िक्स डिजाइन करना,सिनेमेटिक एडिट करना आसान होता है जिसके बाद हम इसको स्टोर कर के भी रख सकते है।
  • कंप्यूटर के अंदर स्थित Cpu के द्वारा सभी ऑनलाइन के कार्य आसानी से कर सकते है हमे कोई दिक्कत नही होती ।

CPU Kya Hai FAQ

सीपीयू के तीन भाग कौन-कौन से होते हैं?

CPU के तीन भाग मेमोरी, कट्रोल यूनिट और अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट है।

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का प्रयोग होता है?

सीपीयू का प्रयोग डेटा को प्रॉसेस कर, आउटपुट प्रदान करने का काम करता है।

CPU कहा पर होता?

सीपीयू मदरबोर्ड पर होता है।

सीपीयू कैसे काम करता है?

CPU इनपुट डिवाइस द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन कर परिणाम दिखाता है। सीपीयू इनपुट-प्रोसेस-आउटपुट पर कार्य करता है एवं कंप्यूटर प्रोग्राम के निर्देशन पर कार्य करता है। CPU कम्प्यूटर के सभी कार्यों को Control और प्रोसेस करता है।

CPU कितना जरूरी होता है?

हमारे शरीर को चलाने एवं निर्देश देने के लिए दिमाग की आवश्यकता होती है। वैसे ही कंप्यूटर को चलाने के लिए सीपीयू बहुत जरुरी है। इसके बिना कंप्यूटर निर्देशों का पालन नहीं कर सकता।

सीपीयू का आविष्कार किसने किया?

CPU का अविष्कार फेडेरिको फागिन ने किया था।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेFacebook | YouTube
MP Board HomeClick Here

Disclaimer: वेबसाइट पर किसी भी प्रश्न के उत्तर की सत्यता की जाँच कृपया अपनी कक्षा के विषय अध्यापक से जरूर करा ले, इसके बाद ही उत्तर को याद करे।

Leave a Comment