पर्यावरण (environment) की परिभाषा : पर्यावरण “परि+आवरण” शब्द से मिलकर बना हुआ है। “परि” का अर्थ – हमारे चारों ओर है तथा “आवरण” का अर्थ – हमें चारों ओर से घेरे हुए है, अर्थात पर्यावरण का शाब्दिक अर्थ हमें चारों ओर से घेरा हुआ। पर्यावरण उन सभी भौतिक, रासायनिक एवं जैविक क्रियाओ को कहते है, जो किसी जीव के जीवन निर्वाह में सहायता करते है।
पर्यावरण महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्न
- पर्यावरण में होने वाले ऐसे परिवर्तन जो जीवों के स्वाथ्य के लिए हानिकारक होते है, प्रदूषण कहलाते हैं।
- ऐसे पर्दार्थ जो प्रदूषण पैदा करते है, प्रदूषक कहलाते हैं।
- प्रदूषकों को तीन वर्गों में बाटा गया है – जैव निम्नीकरणीय, अनिम्नीकरणीय एवं विषैले पदार्थ ।
- नाइट्रोजन (N7) एवं फॉस्फोरस (P15) भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाते हैं एवं जल में शैवालों के विकास में मदद करते हैं।
- प्रदूषण पाँच प्रकार का होता है- जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, भूमि प्रदूषण एवं रेडियोऐक्टिव प्रदूषण।