मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10 वीं हाईस्कूल का आधिकारिक बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल घोषित कर दिया है। इस वर्ष सत्र 2022-23 में बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो रही है जो 27 मार्च तक चलेगी। कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में पहला पेपर हिंदी का रखा गया है। MP Board 10th Class Time Table परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा।
Madhya Pradesh Board 10th Class Time Table 2023
एमपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा समस्त शासकीय एवं मान्यता प्राप्त अशासकीय हाईस्कूलो को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in देखा जा सकता है।
अभिभावक अपने बच्चों को कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि, उनके बच्चे बीमार ना हो।
सर्वसंबंधित इस परीक्षा टाइम टेबल को कृपया भलीभांति नोट कर लें कि परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षायें यथावत्त कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी।
प्रायोगिक प्रेक्टिकल परीक्षाएं इस तारीख को होगी
नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षायें उनके विद्यालय में दिनांक 13 फरवरी से 26 फरवरी 2023 एवं स्वाध्यायी (प्राइवेट) छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर दिनांक 01 मार्च से 30 मार्च 2023 के मध्य संचालित की जाएगी। इनकी तिथियां तथा समय ज्ञात्त करने के लिये प्राचार्य / केन्द्राध्यक्ष से संपर्क स्थापित रखा जावे। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी आयोजित की जा सकेगी।
MP Board 10th Class Time Table समय
परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 8:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रात: 8:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नही दिया जावेगा।
परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट के (प्रातः 8:50 बजे से) पूर्व छात्रों को उत्ततर पुस्तिका एवं 05 मिनिट के (प्रातः 8:55 बजे से) पूर्व प्रश्न-पत्र दिये जायें।
हाईस्कूल परीक्षा के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के समस्त विषय के प्रश्न-पत्र 75 अंको का होगा एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए 75 अंकों के प्राप्तांक का 100 प्रतिशत अधिभार देकर अंकसूची प्रदाय की जावेगी।