Home » News » [New] MP Board Class 5th 8th Time Table 2023: कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा 25 मार्च से

[New] MP Board Class 5th 8th Time Table 2023: कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा 25 मार्च से

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

MPBSE MP Board Class 5th 8th Updated Time Table 2023: स्कुल शिक्षा विभाग ने एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं व 8वीं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। छात्रों को परीक्षा में कुल 24 प्रश्न पूछे जायेंगे।

मध्य प्रदेश में 13 वर्ष बाद हो रही कक्षा 5वी और 8वीं की बोर्ड परीक्षा के दो पेपरों को अपर्याय कारणों से निरस्त कर दिया गया था। जिसमें 1 अप्रैल को 8वीं कक्षा का संस्कृत विषय हल किया पेपर और 3 अप्रैल को 5वीं और 8वीं का गणित विषय का आखिरी पेपर होना था, लेकिन इन दोनों ही परीक्षाओं को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद से ही बच्चे अपनी परीक्षाओं को लेकर शिक्षकों से लगातार संपर्क कर रहे थे, लेकिन शिक्षकों को भी नए टाइम टेबल की जानकारी नहीं मिल रही थी। 11 अप्रैल को राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल दोनों ही कक्षाओं के टाइम टेबल जारी किए हैं। जिसमें समय परिवर्तन करते हुए सुबह की जगह दोपहर 2 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें 15 अप्रैल को 5वीं और 8वीं के गणित विषय का पेपर होगा।साथ ही 17 अप्रैल को आठवीं के संस्कृत विषय का आखिरी पेपर लिया जाएगा।

MP Board Class 5th 8th Time Table 2023

MP Board Class 5th 8th Time Table 2023

सत्र 2022-23 की कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा 25 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगी। गुरुवार को दोनों कक्षाओं की परीक्षा का टाइम टेबल घोषित किया गया। दोनों का पहला पेपर मैथ्स का होगा। परीक्षा में 24 प्रश्न पूछे जाएंगे।

इसमें से 10 ऑब्जेक्टिव प्रश्न, 10 प्रश्न लघु उत्तरीय और 4 प्रश्न दीर्घ उत्तरीय होंगे। परीक्षार्थी को 60 पूर्णाक में से 10 अंक ऑब्जेक्टिव के, 30 अंक शॉर्ट आंसर के 20 अंक लॉन्ग आंसर के मिलेंगे।

सही उत्तर पर एमसीक्यू (Objective) का 1 अंक, शॉर्ट आंसर के 3 और लॉन्ग आंसर के 5 अंक मिलेंगे।

आधिकारिक वेबसाइट – mpbse.nic.in

Class 5th 8th Time Table 2023 Download

तारीख कक्षा 5वीं
(mp board class 5th time table 2023)
कक्षा 8वीं
(mp board class 8th time table 2023)
25 मार्च हिंदी विज्ञान
27 मार्च पर्यावरण सामाजिक विज्ञान
29 मार्च इंग्लिश हिंदी
31 मार्च उर्दू अन्य, इंग्लिश
17 अप्रेल संस्कृत
15 अप्रेलगणित गणित

छात्रों के द्वारा पूछे गए प्रश्न – FAQ

कक्षा 5वीं तथा 8वीं का वार्षिक पेपर कितने नंबर का होगा?

60 अंक का

5वीं तथा 8वीं वार्षिक बोर्ड परीक्षा में ऑब्जेक्टिव कितने नंबर के होंगे?

10 अंक के

यह भी पढ़े

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेFacebook | YouTube
MP Board HomeClick Here

Disclaimer: वेबसाइट पर किसी भी प्रश्न के उत्तर की सत्यता की जाँच कृपया अपनी कक्षा के विषय अध्यापक से जरूर करा ले, इसके बाद ही उत्तर को याद करे।

Leave a Comment