MP Pre Board Exam News : एमपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी स्कूलों को 31 जनवरी 2022 तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। विद्यालयों में होने वाली प्री बोर्ड परीक्षाएं टेक होम के रूप में होंगी। प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम ने यह निर्देश दिए है। मध्य प्रदेश में कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार द्वारा पाबंदियो को और सख्त किया जा रहा हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना नियमों को लेकर लोगों को बार-बार जागरूक कर रहे हैं।
कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं प्री-बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2022
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा
मुख्यमंत्री के आदेश पर अब एमपी बोर्ड के अनुसार प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन अब नहीं किया जायेगा। बच्चो को प्री बोर्ड परीक्षा के पेपर और कॉपी विद्यालय से दी जाएगी। सरकार ने फैसला लिया है की प्रदेश के सभी कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखा जायेगा। साथ ही 20 जनवरी से होने वाले प्री-बोर्ड परीक्षा छात्रों को घर से देना होगी। प्रदेश में सभी तरह के मेले, रैलियों और जुलूसों पर भी रोक लगा दी गई है। रात के समय नाइट कर्फ्यू पहले की तरह रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
एमपी बोर्ड 12वीं तक के सभी स्कूल बंद | शिक्षा विभाग आदेश
प्री बोर्ड की परीक्षाएं ऐसे होगी
प्रदेश के सभी विद्यालयों में आयोजित होने वाली प्री बोर्ड परीक्षाएं अब नहीं होगी। छात्रों को कोरोना नियमो का पालन करते हुए 20 जनवरी 2022 को विद्यालय जाना होगा।
- विद्यालय जाने के बाद छात्रों को प्री बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र और कॉपी दी जाएगी।
- छात्र प्री बोर्ड परीक्षा पेपर और कॉपी लेकर घर आएंगे।
- घर आकर प्रश्न पत्र हल करेंगे
- और विद्यालय में हल किया गया पेपर जमा करेंगे।
कक्षा 10 वीं प्री बोर्ड परीक्षा 2022
एमपी बोर्ड के अनुसार राज्य के सभी विद्यालयों में होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2022 से होना था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण राज्य में कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों को 31 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।
कक्षा 12 वीं प्री बोर्ड परीक्षा 2022
इसी तरह बोर्ड परीक्षा का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर से ही छात्रों को परीक्षा देना होगा। स्कूल से छात्रों को पेपर और कॉपी दी जाएगी। छात्र घर से पेपर का हल करके विद्यालय में जमा करेंगे।
प्री बोर्ड परीक्षा आयोजन के सबंध में आदेश
MP Pre Board Exam Notice: सरकार ने आदेश में साफ स्पष्ट किया है की माह-जनवरी 2022 में शासकीय विद्यालयों मे आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाएं टेक होम के रूप में संचालित होंगी। विद्यार्थी विद्यालयों से प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करेंगे एवं निर्धारित समय सीमा में विद्यालयों में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करेंगे। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्यतः सुनिश्चित किया जाए।