Home » Exam Form » Super 100 Application Form 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लिस्ट

Super 100 Application Form 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लिस्ट

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

मध्यप्रदेश राज्य में कक्षा 10 वीं की एमपी बोर्ड परीक्षा में उच्च अंको के साथ उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को सुपर 100 योजना में शामिल किया जाता है। Super 100 yojana में प्रदेश के सभी छात्र जिन्होंने कक्षा 10 में 70 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है उनको एमपी ऑनलाइन के माध्यम से mp super 100 application form 2023 आवेदन फॉर्म भरना होगा।

MP Super 100 Application Form

सुपर 100 योजना क्या है

super 100 scheme mp: प्रदेश के सभी छात्र जो एमपी बोर्ड कक्षा 10 वीं में 70 या उससे अधिक प्रतिशत के साथ पास हुए है एमपीऑनलाइन (super 100 mponline) के माध्यम से आवेदन भर सकते है। जो छात्र सुपर 100 परीक्षा में चयनित होता है उसे कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में पढ़ाई के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी सरकार द्वारा उच्च शैक्षणिक शिक्षकों द्वारा फ्री में कराई जाती है।

योजना का नाम सुपर 100 योजना
राज्य मध्यप्रदेश
विभाग शिक्षा विभाग
आवेदन फॉर्म उपलब्ध
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन
सत्र 2023-24
Super 100 official websitewww.mpsos.mponline.gov.in

MP Super 100 Application Form 2023 पात्रता

  • एमपी बोर्ड से उत्तीर्ण छात्र योजना में आवेदन कर सकता है
  • सुपर 100 आवेदन फॉर्म मे केवल MPBSE के 10वीं कक्षा में “Pass” वाले छात्र/छात्रा पात्र होगे (केवल शासकीय विद्यालयों से उत्तीर्ण)
  • कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण
  • 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक का मेधावी छात्र

Super 100 Registration mp आवश्यक दस्तावेज

  1. कक्षा 10 वीं रोल नंबर
  2. जन्म तारीख
  3. मोबाइल नंबर

MP super 100 application form 2023

Super 100 registration mp: सुपर 100 योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया है :-

  • सबसे पहले आधिकारिक super 100 mponline वेबसाइट mpsos.mponline.gov.in पर जाना होगा।
  • MPSOS MPonline Portal पर SERVICES बटन लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Super 100 Examination Form लिंक Fill Form पर क्लिक करे।
  • फॉर्म में अपना कक्षा 10 वीं का रोल नंबर एवं कॅप्टचा कोड दर्ज करे।
  • Search बटन पर क्लिक करे
  • आपके सामने स्क्रीन पर पूरी जानकारी दिख जाएगी
  • फॉर्म में जरुरी जानकारी दर्ज कर सब्मिट करे।

चयनित सुपर 100 स्टूडेंट लिस्ट

जिन छात्रों ने MP Online के माध्यम से सुपर 100 योजना में आवेदन किया था उनमे से परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्रों की सूचि RMSA Education Portal पर प्रदर्शित की जाएगी।

MP Board Super 100 Students List 2023 – जिलेवार सुपर 100 छात्रों की लिस्ट देखे

आधिकारिक mp vimarsh portal super 100 वेबसाइट लिंक – क्लिक करे

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेFacebook | YouTube
MP Board HomeClick Here

Disclaimer: वेबसाइट पर किसी भी प्रश्न के उत्तर की सत्यता की जाँच कृपया अपनी कक्षा के विषय अध्यापक से जरूर करा ले, इसके बाद ही उत्तर को याद करे।

Leave a Comment