Home » अंग्रेजी » Noun की परिभाषा इंग्लिश में उदाहरण सहित तथा प्रकार

Noun की परिभाषा इंग्लिश में उदाहरण सहित तथा प्रकार

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

हमने आगे के लेख में Parts of Speech के बारे में पढ़ा था। जिसमे 8 पार्ट्स ऑफ़ स्पीच Noun, pronoun, adjective, verb, adverb, preposition, conjunction or interjection होते है। इन्ही में से आज हम Noun (नाउन) के बारे में परिभाषा (What is noun Defination), उदाहरण तथा इसके प्रकार के बारे में जानेगे। अगर आपने Parts of Speech लेख नहीं पढ़ा है तो पहले इसे जरूर पड़े – लेख पढ़ने के लिए क्लिक करेनाउन को हिंदी में संज्ञा कहते है।

नाउन की परिभाषा हिंदी एवं इंग्लिश में उदाहरण सहित

A Noun is the name of a person, thing, place, quality, condition and activity. Example – Boy, Ram, Sun, Delhi, Honesty etc.

किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, गुण ,दशा और कार्यकलाप के नाम को नाउन कहते है। उदाहरण – लड़का, राम, सूर्य, दिल्ली, ईमानदारी आदि।

नाउन संज्ञा के प्रकार (Kinds Of Noun)

Noun पांच प्रकार की होती है:-

  1. Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)
  2. Proper Noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा)
  3. Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)
  4. Material Noun (द्रव्यवाचक संज्ञा)
  5. Abstract Noun (भाववाचक संज्ञा)

आइये विस्तार से जानते इन सभी पांच प्रकार की Noun के बारे में एक-एक करके।

Common Noun (कॉमन नाउन)

The word which denotes the whole species of a person or thing, those words are called common nouns. Example – boy, girl, book, city etc.

कॉमन नाउन जिसे हम हिंदी में जातिवाचन संज्ञा कहते है। नाम से स्पष्ट है की जिस शब्द से किसी व्यक्ति या वस्तु की समस्त जाति का बोध होता है,उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। उदाहरण – लड़का, लड़की, किताब, शहर, बर्तन आदि।

Proper Noun (प्रॉपर नाउन)

The name of a person, thing or place is called a proper noun. Example- Ram, Sita, Bhopal, Sunday, embroidery.

प्रॉपर नाउन को व्यक्तिवाचक संज्ञा भी कहते है। किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम को व्यक्ति वाचक संज्ञा कहते है। उदाहरण- राम, सीता, भोपाल, रविवार, कढ़ाई।

Collective noun (कलेक्टिव नाउन)

A Noun word that refers to a group of persons or objects, those words are called collective noun. Example- crowd, fair, class, family, library, army, herd etc.

हिंदी में इसे समूहवाचक संज्ञा कहते है। जिन संज्ञा शब्दों से किसी भी व्यक्ति, वस्तु, पशु या किताब के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक कहते हैं। उदाहरण- भीड़, मेला, सभा, कक्षा, परिवार, पुस्तकालय, सेना, झुण्ड आदि।

Material Noun (मटेरियल नाउन)

Those words which denote a non-metal, metal, liquid, solid, liquid substance, etc., are called Material nouns. Example – Water, Curd, Juice, Milk, Oil, Ghee, Petrol, Gold, Silver.

द्रव्यवाचक संज्ञा, वे शब्द जो किसी अधातु, धातु, तरल, ठोस, द्रव्य पदार्थ आदि का बोध कराते हो, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहा जाता है। मटेरियल नाउन अगणनीय होती है इसे गिना नहीं जा सकता इसे तोला या मापा जाता है। उदाहरण – पानी, दही, जूस, दूध, तेल, घी, पेट्रोल, सोना, चांदी आदि।

Abstract Noun (एब्स्ट्रैक्ट नाउन)

A word that denotes the quality, condition, thoughts, experiences, symptoms or feelings of a person or thing is called an Abstract noun. It cannot be seen, heard, tasted, smelled or touched. Example – honesty, kindness, truth, joy etc.

किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण, दशा, विचारों, अनुभवों, लक्षणों, भावनाओं या व्यापार का बोध कराने वाले शब्द को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। इसे देखा, सुना, चखा, सूंघा या छुआ नहीं जा सकता है। उदाहरण – ईमानदारी, दया, सत्य, आनंद इत्यादि।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेFacebook | YouTube
MP Board HomeClick Here

Disclaimer: वेबसाइट पर किसी भी प्रश्न के उत्तर की सत्यता की जाँच कृपया अपनी कक्षा के विषय अध्यापक से जरूर करा ले, इसके बाद ही उत्तर को याद करे।

Leave a Comment